Breaking News

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण हो , शिरोधार्य है गुरु-आदेश

रामगढ़: आज प्रातः 08:00 बजे से परम गुरु ओशो की कृपा एवं समर्थगुरु जी के आशीष से “घर-घर ओशो ध्यान” की स्वर्णिम श्रृंखला का प्रतीक्षित आयोजन आध्यात्मिक ऊष्मा , गरिमा एवं महिमा को समेटे हुए एक नवीन ऊर्जा , उल्लास और उमंग की रूपरेखा के साथ संपन्न हुआ।

बाजार समिति के समीप राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे स्थित स्वामी रामेश्वर राणा एवं देवंती राणा के निवास परिसर में आयोजित “ओशो ध्यान एवं वसंतोत्सव” का यह मनभावन कार्यक्रम सर्वप्रिय वाई ई आचार्य अशोक कुमार गुप्ता तथा ओशोधारा झारखंड के स्टेट प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर सह सुप्रसिद्ध कवि/साहित्यकार स्वामी राज़ रामगढी के संयुक्त संयोजन एवं संचालन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजन का श्री गणेश परम गुरु ओशो , समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया जी , शिव दरबार , हनुमत लला एवं मां सरस्वती की मनोहारी छवि के समक्ष दीप , धूप , गंध एवं सामुहिक पुष्पार्पण तथा समवेत स्वर में गुरु वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण के साथ स्वामी राज़ रामगढी ने विषय प्रवेश कराया , इसके पश्चात वाई ई आचार्य अशोक गुप्ता द्वारा हनुमत रेकी की विशेषता को बताते हुए अद्भुत अनुभूति का साक्षात्कार कराया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में मां विदुषी की प्रशंसनीय नृत्य नाटिका को सभी ने मुक्तकंठ से सराहा , देवंती राणा द्वारा भजन , वाई ई अशोक द्वारा चेतावनी गीत , राज़ रामगढी द्वारा प्रभु श्री राम पर स्वरचित गीत आदि की प्रस्तुतियों पर ध्यान कक्ष देर तक तालियों की आवाज से गूंजायमान रहा। तत्पश्चात मां सरस्वती को समर्पित स्वरलहरियों के साथ महाआरती संपन्न हुई। अगले सत्र में वसंतोत्सव की अर्हताओं के अनुरूप उत्सव की उमंग , अबीर-गुलाल के रंग , मस्ती की तरंग , मीठी – मीठी हुड़दंग एवं पारस्परिक शुभकामनाओं के संग आयोजन ने एक महाउत्सव का स्वरूप ले लिया था। स्वामी अयोध्या प्रसाद अग्रवाल के द्वारा आभार ज्ञापन एवं गुरु प्रसाद वितरण के पश्चात समापन की घोषणा की गई।
अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी संतोष अग्रवाल , ईश्वर चंद अग्रवाल , राजू जयसवाल , रामेश्वर राणा , प्रीतम कुमार , बिन्नी राज , विदुषी मानसाता , रीना कुमारी , नूतन अग्रवाल , सविता देवी , अंगिता देवी सहित कई अन्य गणमान्य लोग , आसपास के श्रद्धालु जन एवं जिज्ञासु जन उपस्थित थे। यह जानकारी ओशोधारा झारखंड के स्टेट प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर स्वामी राज़ रामगढी ने दी है।

 

Check Also

प्रतिभा खोज एवं चयन प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा संपन्न

🔊 Listen to this रामगढ़। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में प्रतिभा खोज …