Breaking News

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का वनभोज एवं सम्मान समारोह

हजारीबाग। आज 29 जनवरी को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग का प्रति वर्ष की भांति जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं जिला कमेटी के द्वारा इस वर्ष भी कनहरी हिल के रमणीय स्थल पर वनभोज सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
इसमें जिले के 16 प्रखंडों से अध्यक्ष सचिव प्रखंड कमेटी एवं अन्य सदस्यों सहित लगभग 400 शिक्षकों ने इस स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज की इस वन भोज कार्यक्रम में जिले के जिला शिक्षा पदाअधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक और अधिकारी में अनोनाश्रय संबंध है।, तभी शिक्षा का गुणवत पूर्ण विकास किया जा सकता है ।

अजप्टा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि जब तक शिक्षा एवं शिक्षक हित के लिए संघ सदैव संघर्ष करती रहेगी। इस कार्यक्रम में पूर्व के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।साथ ही संगठन से जुड़े कई शिक्षक जो आज झारखंड प्रशासनिक सेवा में आए हुए हैं, वह भी उपस्थित रहे और उन्हें भी सम्मानित किया गया। जिनमें श्रीखोपलाल राम ,जयंती तिवारी, मनोज कुमार चौरसिया, मनोज कुमार रवि एवं जय कुमार रजक भी उपस्थित थे।
इस वनभोज कार्यक्रम में एनएमओपीएस के रंजीत वर्मा, अमित राम ,रविंद्र चौधरी, मधुसूदन सिंह तथा जिला कार्यकारिणी से राजेश्वर कुमार संजय चंद,रवि किशोर, रजा उल हक ,अनिल पांडे ,संजय कुमार, मनोज कुमार ,राधा कुमारी, अख्तरी खातून, सरिता बारला, कुशीदा प्रवीण, खुर्शीद जहांआरा, प्रकाश अग्रवाल, श्रीकांत सिन्हा, जावेद अहमद, सुनील पांडे ,मजहरूल हक, तारिक इकबाल ।वही विभिन्न प्रखंडों से शंभू प्रसाद, रितेश कुमार ,ज्ञानबोध ,कमलेश कुमार कमल ,बदीउजम्मा, सुरेंद्र कुमार दास, विनोद कुमार रंजन ,मोहन कुमार ,सरयू राम ,राजेंद्र कुमार, मुमताज ,महेश्वर प्रसाद सिंह, विजय कुमार , शाहबाज अंसारी, नवीन कुमार ,अशोक कुमार ,अवधेश कुमार, जयप्रकाश दास, रामदुलार ,टी एन वर्मा, मणिलाल, संतोष कुमार ,सफा उर रहमान ,शशि भूषण प्रसाद, युगल ठाकुर, यमुना साव, किशोर कुमार, अयोध्या प्रसाद, मथुरा प्रसाद, नीलूस आइन्दय,सरयू चौधरी, गोपालराम, हरीश चंद्र महतो, राकेश रंजन ,स्वामी रामतीर्थ, विनय सिंह ,सच्चिदानंद सिंहा, राजू रविदास आदि उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन का मंच संचालन एसआरपी जनार्दन प्रसाद वर्मा द्वारा किया।

 

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …