Breaking News

हजारीबाग में तीन पुलिसकर्मियों के पुत्रों पर जानलेवा हमला

हजारीबाग। पुल‍िस लाइन के तीन पुलिसकर्मियों के बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। इसमें दो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस लाइन में सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी। इसी बीच मटवारी के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस लाइन के चार युवक चाय पीने के लिए शनिवार को मटवारी गए थे। वहां मटवारी के युवकों की नजर पुलिस लाइन के लड़कों पर पड़ गई। मटवारी के युवकों ने चारों को पकड़ ल‍िया और जमकर सभी की प‍िटाई कर दी। प‍िटाई में कोर्ट परिसर में कार्यरत महिला पिंकी देवी का बेटा एवं अन्य दो पुलिसकर्मी के पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्‍टरों ने बेहतर इलाज के ल‍िए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया।

 

Check Also

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में विमल बुधिया टीम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

🔊 Listen to this है लहर परिवर्तन की, सोच बनी व्यापारियों की,हर कदम व्यवसायियों के …