ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के अनोखे स्वागत से अभिभूत हुए विधायक मनीष जायसवाल
कहा,शिक्षा रूपी ज्ञान से ही समाज में दूर होगी अज्ञानता रूपी अंधकार
हजारीबाग। सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत हरहद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरहद के जीर्णोद्धार कार्य का शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यहां पहुंचने पर सर्वप्रथम स्कूली बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर और पारंपारिक तरीके से ढोल- बाजा बजाकर और तिलक- चंदन लगाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नाचते झूमते हुए पुष्प- वर्षा करते हुए अनोखे तरीके से विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने विधायक मनीष जायसवाल के स्वागत में स्वागत गीत गाया और नागपुरी गीतों पर सामूहिक नृत्य समां बांध दिया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल से विद्यार्थियों के हित में कंप्यूटर लैब, स्कूल के बाहरी परिसर में टूटे हुए नाली का निर्माण कार्य कराने और गांव में खेल मैदान बनाने की मांग सार्वजनिक रूप से रखी। विधायक मनीष जायसवाल ने उपस्थित ग्रामीण और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज में अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटाया जा सकता है। शिक्षा से ही लोगों का जीवन स्तर और समाज में व्यापक बदलाव आ सकता है। इसीलिए एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को गुणवत्ता अवश्य प्रदान करें। बेटियों के पढ़ाई में विशेष जोर जरूर दें। जिस विद्यालय में आपके बच्चे पढ़ते हो उस विद्यालय पर विशेष निगरानी आपकी आवश्यक है। ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन समिति की मांग पर विधायक मनीष जायसवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कंप्यूटर लैब और स्कूल के बाहर के नाली का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा लेकिन खेल के मैदान के लिए जमीन चिन्हित आप ग्रामीणों को करना होगा। आप जमीन चिन्हित करके दें मैं खेल मैदान अवश्य बनाऊंगा । इस स्कूल परिसर में डीएमएफटी योजना के तहत बाउंड्री वॉल, कॉमन टॉयलेट और सभी भवनों का रिपेयर कार्य करीब 59 लाख रुपए की लागत से होना है ।
मौके पर विशेषरुप से सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, मत्स्य, कल्याण और गव्य विकास विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, हरहद मुखिया सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार, उपमुखिया बलराम राम, जिप प्रतिनिधि सह भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, नरेंद्र कुमार पप्पू, जितेंद्र दास, लालेंद्र साव, मोहन प्रसाद, बद्री नारायण, प्रकाश साव, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।