Breaking News

माता वैष्णों देवी मंदिर में माता की चौकी कल

रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में बीते 26 जनवरी से शुरू हुए 32वें वार्षिकोत्सव के चौथे दिन रविवार को भी पूजन व हवन का धार्मिक अनुष्ठान जारी रहा। आकर्षक ढंग से सजे माता वैष्णों देवी मंदिर के यज्ञ स्थल पर सुबह से शाम तक परिक्रमा करने तथा माता का दर्शन करने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ स्थल पर विराजमान मां वैष्णवी, महालक्ष्मी तथा भगवान विष्णु की चांदी व सोने से बनी प्रतिमाओं का रविवार को महास्नान कराया गया। भगवान गणेश समेत सभी देवी- देवताओं की पूजा अर्चना कर यज्ञ मंडप में मुख्य यजमान सुमित मारवाह व उनकी पत्नी जया मारवाह द्वारा हवन किया गया। वहीं सोमवार को मंदिर परिसर में माता की चौकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो महिला मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक माता रानी का भजन प्रस्तुत किया जाएगा। सभी धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम आचार्य गोविंद बल्लभ शर्मा सहित आठ पंडितों के दल द्वारा संपन्न कराए जा रहे हैं। पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि 31 जनवरी को रात्रि 9 बजे से माता वैष्णों देवी की भव्य प्रतिमा का महास्नान लगभग दो क्विंटल दूध से मुख्य यजमान द्वारा किया जाएगा।

 

Check Also

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में विमल बुधिया टीम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

🔊 Listen to this है लहर परिवर्तन की, सोच बनी व्यापारियों की,हर कदम व्यवसायियों के …