Breaking News

कुसुम्भा पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल

दोनों ने संयुक्त रूप से 52 लाख़ की विकास योजना का किया शिलान्यास

सदर विधायक ने कहा, साल 2012 के बाद कुसुम्भा गांव में बही विकास की बयार

हजारीबाग। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुंभा में सोमवार को डीएमएफटी मद अंतर्गत करीब 52 लाख़ रुपए की लागत से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुम्भा के उन्नयन कार्य का विधिवत शिलान्यास हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया। यहां पहुंचने पर नेताद्वय का स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस कार्य के संवेदक विकास कुमार हैं ।


मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की कुसुम्भा गांव साल 2012 से पूर्व विधानसभा क्षेत्र का सबसे पिछड़ा गांव था। यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। ना सड़क थी और ना बिजली लेकिन हमने लगातार प्रयास किया। वर्तमान में इस गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद है। गांव की मुख्य सड़क से लेकर अंदर की सड़कें मुस्तैद हुई। आजादी के बरसो बाद यहां बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हुई। एक समय ऐसा भी आया जब यह गांव गटर जैसा लगने लगा और हाईवा के परिचालन एवं उससे हो रहे प्रदूषण से ग्रामीण परेशान हो गए। फिर जनहित में मैंने लगातार बैठक कर कई समझौता कराया और आज की स्थिति इसके विपरित है। इस क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कंपनियों में स्थानीय लोगों को ही अधिकर रोजगार से भी जोड़ा गया है ।
मौके पर विशेषरुप से भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, कुसुम्भा मुखिया कल्लू राम, पंचायत समिति सदस्य सविता देवी, उप मुखिया सुरेंद्र बांडो, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, भाजपा उपाध्यक्ष कमल कुमार साहू, हुलास प्रसाद कुशवाहा, मसरातु पंचायत पंचायत समिति सदस्य रामदुलार यादव, पसई मुखिया परमेश्वर गोप, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा,भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितेश यादव, पूर्व मुखिया गणेश तूरी, चेतलाल यादव पवन तूरी सुरेंद्र राणा राजू यादव, बसंत यादव, सुरेंद्र गुप्ता, रूपलाल यादव, बाबू खान, सोनू खान, आशीष कुमार सिंह, निर्मला देवी, नगीना देवी, खुशबू देवी, गीता देवी, पार्वती देवी, शीतली देवी, सरस्वती देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

 

Check Also

हजारीबाग जिला मे ही विदेशी व्यंजनों का लुफ उठा सकते हैं:विवेकानंद सिंह

🔊 Listen to this हजारीबागlशहर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर ,न्यू एरिया ,ओकनी के सामनेVIBES & …