Breaking News

गोला के पंचारू मेला में शामिल हुईं सिमरन राजीव जयसवाल

गोला (रामगढ़)। प्रत्येक वर्ष की भांति की भांति इस वर्ष भी बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगडीह पंचायत पंचारु पहाड़ में मेला का आयोजन किया गया.

पहाड़ के नीचे शनि देव महाराज एवं पंचारू बाबा की मूर्ति स्थापित कर गांव के पुजारी ने विधिवत पूजा अर्चना की, इस दौरान सरगडीह , दुधमटीया , सिल्ली मोड़, बरलंगा सहित आस पास गांव के हजारों लोग मेला देखने पहुंचे. इस दौरान मेला कमेटी के द्वारा मेला देखने पहुंचे लोगों के मनोरंजन के लिए पांता ( सांढा नाच ) का आयोजन किया गया था.

वही इस मेला में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की समाजसेवी सिमरन राजीव जयसवाल जी पहुंची ओर पंचारू बाबा एवं शनिदेव महाराज के समक्ष माथा टेक आशीर्वाद लिया ओर समस्त रामगढ़ विधानसभा वासियों के सुख समृद्धि एवं अपने पति राजीव जयसवाल के जल्द से जल्द जेल से बाहर आने की कामना की, इस दौरान उन्होंने मेला आयोजन समिति का आभार प्रकट किया ओर कहा की मेला के माध्यम से ही लोग एक दूसरे से मिलते जुलते है. मेला हमारे झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है , हमे इसे सहेज कर रखने की आवश्यकता है।

इस मौके संतोष तिवारी,प्रदीप महतो, बबली सिंह,महेश महतो ,सुरेंद्र करमाली, किशोर कुमार, पवन कुमार पटेल, अजीत पंचोली सहित आयोजन समिति के लालदेव महतो,दिलीप महतो,गजेंद्र महतो, संजय पांडे, हुटरू प्रामणिक, अजय प्रमाणिक, राजेंद्र बेदिया उपस्थित थे।

 

Check Also

झारखंड के एक पूर्व सांसद कांग्रेस के हुए

🔊 Listen to this रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल कांग्रेस …