Breaking News

वीवीएम परीक्षा में डीएवी रजरप्पा के दो छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित

रजरप्पा(रामगढ़)।विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित की गई विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 2022 में डीएवी रजरप्पा के दो छात्रों ने सफलता हासिल किया है।  सातवीं कक्षा का छात्र रितेश राज और नवीं का छात्र प्रतीक कुशवाहा ने सफलता का नया कीर्तिमान बनाया है ।  ज्ञात हो कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा 27 और 30 नवंबर 2022 को दो चरणों में विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन विधि से संपन्न हुई थी । झारखंड राज्य से  लगभग 4000 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रतियोगिता ने भाग लिया था। जिसमें रामगढ़ जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा से 2 बच्चों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है । उक्त परीक्षा में बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय प्राचार्य  हिमांशु कुमार झा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्राचार्य ने वीवीएम के संयोजक व रसायन शास्त्र शिक्षक  रामेंद्र कुमार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संयोजक की देखरेख में ही बच्चों ने सफलता अर्जित की है और विद्यालय का मान बढ़ाया है। ये दोनों बच्चे राज्यस्तर पर वीवीएम की होने वाली आगामी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …