Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राज्य सरकार प्लेटफार्म दे रही है:ममता देवी

रजरप्पा (रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड हत्यारी महुआ मैदान में स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी व दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश प्रमुख उपप्रमुख बिडिओ उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबाल में किक मारकर किया। फाइनल मैच कुल्ही पंचायत बनाम ईचातू पंचायत के बीच खेला गया जिसमें कुल्ही पंचायत 1-0 विजयी रही। मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल के प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार की ओर से इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करना है सरकार की तरफ से युवाओं को खेल के साथ जोड़ने की अच्छी पहल है इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक मंच करना ही राज्य सरकार का उद्देश्य है। यहां के खिलाड़ियों के हुनर और क्षमता को प्लेटफॉर्म देकर उनका मार्ग प्रशस्त करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह फुटबॉल प्रतियोगिता पूरे राज्य भर में उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ है। प्रखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया है। जब इतनी बड़ी संख्या में हमारे बच्चे ऐसे खेल आयोजन से जुड़े हैं। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में उत्साह जगी है और कई खिलाड़ी उभर कर सामने भी आए हैं, यह प्रखंड के लिए एक अच्छा संकेत है। प्रखंड में अन्य खेलों के साथ फुटबॉल खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मुखिया उर्मिला देवी रंजू देवी परमेश्वर पटेल राजीव महेता शेख बहादुर सुधीर कुमार रामकिशुन भोक्ता उमाशंकर महतो छोटन कुमार उतम कुमार रविकांत महतो विकास कुमार युगल किशोर महतो रवि महतो जगरनाथ महतो मोहित पटेल पप्पू कुमार तौफीक अंसारी अमित कुमार सुभाष महतो व सौकडों लोगों मौजूद थे।

 

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …