Breaking News

विश्व सोएल दिवस के मौके पर अग्रसेन स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

गिदी (रामगढ़) : श्री अग्रसेन स्कूल गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी विश्व सोएल दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन स्कूल गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 7 के समर प्रसाद, सायमा कौशर,राधिका कुमारी, लवली कुमारी खुशी कुमारी वर्ग 6 के अंशु कुमार पंडित, सुहाना खातून, शाहनवाज अंसारी, बिंदिया कुमारी वर्ग 5 के प्रिया कुमारी, पीहू कुमारी मयमून निशा, पीयूष कुमार ,नागेंद्र बेदिया, सोहेल अंसारी तथा वर्ग 4 के जशनप्रीत सिंह ,अभिराज सिंह दिलकश रजा, लक्ष्मी कुमारी, मिस्बा आलोक कुमार आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें वर्ग 5 की प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! वर्ग 7 की राधिका कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा समर प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विज्ञान की शिक्षिका प्रीति कुमारी ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। बताया कि मिट्टी बचाव कितनी जरूरी है। जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस मौके पर विद्यालय सचिव उमेश राजगढ़िया ने बच्चों से कहा कि विश्व मिट्टी दिवस मनाने की सार्थकता तभी है जब हम पूरे मन से मिट्टी बचाव के लिए सार्थक प्रयास करे।

 

Check Also

हजारों की संख्या में 251 राम पताका झंडा लेकर निकले श्री सनातन महापंचायत के राम भक्त

🔊 Listen to this रांचीlश्री सनातन महापंचायत द्वारा मुख्य शोभा यात्रा 251 राम पताका के …