एसपी बगड़िया चुने गए रोटरी सत्र 23-24 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर
नवनिर्वाचित एडिशनल गवर्नर विवेक अजमेरा के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत
रामगढ़। शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में रोटरी के नवनिर्वाचित जिलापाल एसपी बगड़िया का हुआ गर्म जोशी से स्वागत किया गया। रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मुकेश वौंदिया के नेतृत्व में रोटरी के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर किया भव्य स्वागत। इस अवसर पर एसपी बगड़िया ने कहा कि आने वाले सत्र में रोटरी समाज सेवा की दिशा में एक नया मुकाम हासिल करेगा। और डिस्ट्रिक्ट 3250 के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ मिलकर एक नई दिशा और दशा तय करेंगे। समाज सेवा की दिशा में एक अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल अमित साहू, गौतम जलान, डॉक्टर आलोक रत्न चौधरी, विकास बंसल, पवन गोयल ,हरीश चौधरी ,रूपेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, रवि अग्रवाल समेत रोटरी के कई सम्मानित सदस्य मौजूद थे।