Breaking News

पतरातू में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन के गड़बड़ी का मामला सामने आया

पतरातु (रामगढ़)। आज 5 दिसंबर को कटिया बस्ती पंचायत के डीलर गीता देवी द्वारा सभी पीएच कार्ड के लाभुकों का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के अंतर्गत अक्टूबर माह एवं पीएच कार्ड नवंबर माह का राशन गबन किया जाने का मामला खुलासा हुआ है।जब MO पतरातू द्वारा पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि मामला काफी गंभीर है तब जाकर MO के निर्देश पर दुकान में ताला लगाया गया और कहा गया कि लाभुकों को किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगा सभी लाभुक समय पर राशन का उठाव करेंगे इसके लिए एक-दो दिन में वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा तथा MO द्वारा कहा गया कि ऐसे गंभीर मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कानूनी करवाई किया जाएगा तथा मामला को हम आला अधिकारियों को सूचना करेंगे और मामला को जांच करवाएंगे और दोषी पर कार्रवाई करेंगे और दोषी पाए जाने पर डीलर का लाइसेंस रद्द होगा तथा लगभग 365 लाभुकों ने कहा है कि डीलर के द्वारा हम लोगों को अक्टूबर माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना समेत नवंबर माह का पीएच राशन कार्ड का राशन नहीं दिया गया हम सभी लाभुको को राशन के लिए पर्ची तो काट दिया लेकिन राशन नहीं दिया जाता है और तो और यह निर्धारित अनाज से लगभग 2 से 5 किलो अनाज प्रति कार्ड कटौती करता है शिकायत करने पर गीता देवी और उसके पति बासु चौरसिया के साथ उसका बेटा अरुण चौरसिया के द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करते हुवे कहा जाता है कि जहां जाकर शिकायत करना है करो हम सब जगह मैनेज करते है कोई आपका तेरा बात नहीं सुनेगा। वही ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि प्रतिमाह जिस राशन कार्ड धारियों का राशन मिलना चाहिए लेकिन डीलर के द्वारा अक्टूबर माह 2022 का प्रधानमंत्री पीएच कार्ड तथा नवंबर पीएच कार्ड का राशन नहीं दिया जाना शक के दायरे में आता है और जांच करने पर पता चला कि डीलर द्वारा 2 माह का लगभग 365 कार्ड धारियों का चावल गेहूं नहीं दिया गया है या बहुत ही घृणित कार्य है यानी लगभग 15 टन यानी 150 क्विंटल राशन का गमन किया गया है यानी लाभुकों को मात्र पर्ची काट कर दिया गया है तथा ऑनलाइन स्टॉक का माल डीलर के गोदाम में नहीं है हम उपायुक्त महोदया से मांग करते हैं कि तुरंत जांच करवा कर जो जो लोग भी इस कार्य में संलिप्त हैं उसको कानूनी करवाई किया जाए और डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए महिला समूह के नाम पर आवंटित किया जाए ताकि कार्ड धारियों का सही समय पर चावल गेहूं मिल सके इस दौरान मौके पर जिला पार्षद राजाराम प्रजापति ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है इसीलिए जांच करते हुए दोषियों को हर हाल में सजा दिलवाया जाएगा। यह मामला को उपायुक्त महोदया के सामने रखा जाएगा। इस मामले में मुख्य रूप से दुर्गा चरण प्रसाद पंचायत सेवक महेश्वर बेदिया पंचायत समिति प्रतिनिधि निर्मल जैन उप मुखिया नंद किशोर महतो एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य संजीत सिंह महेंद्र मुंडा लाल करमाली गोपाल महतो ललिता देवी गणेश ठाकुर रणधीर कपूर संगीता देवी मनीष कुमार गोविंद महतो राजीव कुमार रविंद्र कुमार रवि कुमार एवं समस्त कार्डधारी उपस्थित थे ।

 

Check Also

बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में इस बार पूरे उत्साह के माहौल में मतदान करेंगे मतदाता: के. रवि. कुमार

🔊 Listen to this मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र …