Breaking News

चुरचू प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज व्रत

चरही (हजारीबाग)। जिला के चुरचू प्रखंड में 30 अगस्त मंगलवार को प्रत्येक गांव में हरतालिका तीज व्रत महिलाएं अखंड सुहाग के लिए निर्जला और निराहार रही और पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं में ज्यादा उत्साह रही है। हरतालिका तीज पर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा किए। कुछ जगहों पर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू की प्रतिमा को बनाकर महिलाएं विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना किए चुरचू प्रखंड के प्रत्येक गांव में महिलाएं। मंगलवार को 12:00 बजे से ही पूजा-अर्चना चालू कर दी जोकि
हरतालिका तीज का त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.  इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.  इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी से मूर्तियां बनाई जाती हैं और सुखी विवाहित जीवन और संतान की प्राप्ति के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं. तीज का त्यौहार मुख्य रूप से  उत्तर भारतीय महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल तीज का त्योहार 30 अगस्त 2022 मंगलवार को मनाया जा रहा है तीज मुख्यतः राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में मनाई जाती है
चुरचू प्रखंड के आठो पंचयात चुरचू ,आगो,चरही,बहेरा,इन्द्रा, चनारो,जरवा,हेन्देगढा,हरहद कोवाड इत्यादि गांव में हरतालिका तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

 

Check Also

नाबालिक को दुल्हन बनने से बचाया गया

🔊 Listen to this अग्रगति ने रोका बाल विवाह, परिजनों को अंडरटेकिंग फॉर्म भराया गया …