Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कई स्थानों पर किया झंडोत्तोलन

हजारीबाग। देश अपना स्वाधीनता का 75 वर्ष पूरा कर चुका है। हम 76 वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं। देश ऐसे मौके को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद शहर के बडकागांव मार्ग के शंकरपुर अवस्थित डीपीएस और एंजेल्स हाई स्कूल में देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस पावन अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और झंडोत्तोलन किया। मौके पर स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति के साथ समां बांध दिया।


विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा की देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि आप बच्चे देश के भविष्य हैं आप जहां भी सेवा दें अपने अंदर राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करते हुए राष्ट्र के विकास की जरूर सोचें ।

 

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …