Breaking News

जिला पेंशनर कल्याण समाज ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया

रामगढ़। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर रामगढ़ जिला पेंशनर कल्याण समाज के जिला कार्यालय, अनुमंडल परिसर, में जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह द्वारा झंडा फहराया गया।

राष्ट्रीय गान के बाद उपस्थित सम्मानित जनों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष के कहा कि हमारे लाखों पुरखों नें कुर्बानी दे कर आजादी हासिल की है।हमारा दायित्व है कि आजादी को अक्षुन्न बनाये रखने के लिए हमें संप्रदायवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि को पूरी तरह से समाप्त करना होगा।

आज के झाड़ोत्तोलन समारोह में मुख्य रूप से डॉ निर्मल बनर्जी, सचिव छोटू लाल मोदी, उपाध्यक्ष वृन्दावन सिंह, दिलीप साहा, अशोक गुप्ता, नरेश साहू, कुंजलाल करमाली, देवशरण महतो, माननारायण सिंह, तुला राम महतो, मधुसूदन साहू, रामनन्दन सिंह, बलराम सिंह, पन्ना लाल राम, राम प्रसाद महतो, ज्वाहर लाल महतो, सरयू राम, अधिवक्ता पंचम कुमार, महेन्द्र मोहन मिश्रा, अधिवक्ता रवि सिंह, डॉ सुनील कश्यप तथा अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे।समारोह के अंत में मिठाइयाँ बांटी गई तथा जिला कार्यालय में भोज का आयोजन किया गया।

Check Also

उगते हुए सूर्य को अर्घ देते ही सम्पन्न हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

🔊 Listen to this भुरकुंडा।चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व चेती छठ भुरकुंडा कोयलांचल में …