Breaking News

आगामी 13 जुलाई को बीएमएल प्लांट के खिलाफ धरना देगी ग्राम बचाव संघर्ष समिति

गोला (रामगढ़)। जिला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता में ग्राम बचाव संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार को एक बैठक अयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुकेंद्र साहू और संचालन अमित साव ने किया।बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल उपस्थित हुए।बैठक में विस्थापित ओर सभी ज़मीनदाता रैयत उपस्थित हुए। वही सभी ने बीएमएल प्लांट के द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ आगामी 13 जुलाई को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्लांट के समक्ष एक दिवसीय धरना देने और आंदोलन करने का निर्णय लिया है । वही कंपनी के द्वारा किए गए वादा खिलाफी से नाराज ग्रामीणों ने आगामी आंदोलन को लेकर रुप रेखा तैयार की । मालुम हों की विगत कई महीनों से ग्रामीणों ने अपनी समस्या प्लांट प्रबंधन , स्थानीय प्रशासन के समक्ष रखी लेकिन उन समस्याओं पर कोई पहल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बतलाया की कई ऐसे रैयत हैं, जिनकी जमीन को बीना रजिस्ट्री किए अधिग्रहित कर लिया गया हैं। तो वही कई विस्थापितो को जमीन के बदले नौकरी का झांसा देकर उनकी जमीन हड़प ली गईं। बदले मे उन्हे कुछ कंपनी में काम करवाने के बाद उन्हें कंपनी से बाहर कर दीया गया। तो वही कई ग्रामीणों ने बतलाया की प्लांट लगने के समय प्लांट प्रबंधन ने स्थानीय लोगों की मूलभुत समस्याओं का ख्याल रखने का वादा किया था । लेकिन ग्रामीणों को कुछ भी नहीं मिला, पिछले दिनों भी ग्रामिणो ने अपनी मांग की रखा था। जिसके बाद बीएमल प्रबंधन, गोला सीओ , विस्थापीतो ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी। जिसमें कंपनी ने सहमती जताते हुए विस्थापितो की मांग को पुरा करने की बात कही गई किंतु कई महीने बीतने के बाद भी कोई पहल नही किया गया। जिसको लेकर ग्रामीण अब आगामी 13 जुलाई से प्लांट के खिलाफ़ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। वही बीजेपी नेता राजीव जायसवाल ने कहा की किसी भी कीमत पर विस्थापितो के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उसके लिए जिस हद तक लड़ाई लड़नी पड़े मैं तैयार हूं। वही इस मौके पर अमित कुमार साव, सुकेंद्र साहू, रंजन कुमार साव, अनुज कुमार, अक्षय कुमार, ओम प्रकाश साव, जगदंब कुमार, गंगाधर साव, प्रेम कुमार, मेघनाथ साव, तीजु साव, अभिषेक साव, चंदर साव, रवी कुमार, गोविंदा कुमार, सुबोध कुमार सुमित साव, बबलु मुंडा, दिलीप मुंडा, हरिचरन साव, गुलशन साव, लटलु साव, हरिनाथ साव, आकाश साव,जयदिप साव,साहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Check Also

हजारीबाग जिला मे ही विदेशी व्यंजनों का लुफ उठा सकते हैं:विवेकानंद सिंह

🔊 Listen to this हजारीबागlशहर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर ,न्यू एरिया ,ओकनी के सामनेVIBES & …