Breaking News

बोकारो के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

लुगू पहाड़ के तलहटी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों का हुआ आमना-सामना

पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले जंगल में

बेरमो(बोकारो)। झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच 29 जून की सुबह सुबह मुठभेड़ हुई है। पुलिस और नक्सलियों का आनमा-सामना दूर से हुआ। यह घटना थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित डाकासाड़म गांव के निकट जगंल में घटी।दमन विरोधी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। उन्‍हें देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाब में सीआरपीएफ जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। अंतत: नक्सली घने जंगलों में घुस गए। नक्सलियों की संख्या 5 से 7 थी, जो अत्याधुनिक हथियार से लैस थे। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने इसकी पुष्टि की।
बताया जाता है नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने के दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान डाकासाड़म गांव के समीप जंगल में सीआरपीएफ को निकट आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग इधर से भी की गई। तब जाकर नक्सली गायब हो गए। सीआरपीएफ अधिकारियों में कमलेन्द्र प्रताप सिंह और नारायण वलाई थे।

 

Check Also

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने बुजुर्ग नेता यशवंत सिन्हा से लिया आशीर्वाद

🔊 Listen to this मंदिर में पूजा अर्चना कर जे पी पटेल ने अपना अभियान …