Breaking News

बोकारो के इंडियन बैंक से अपराधियों ने 40 लाख रुपए की डकैती की

तीन बाइक पर छह सशस्त्र अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया

अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट किया

अपराधी भागने के क्रम में बैंक के सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए

बोकारो। झारखंड में चरमराई विधि व्यवस्था का अपराधी फायदा उठाने लगे हैं। राज्य के अधिकतर जिलों में अपराध बढ़ा हुआ है। अपराधियों ने बुधवार को बोकारो में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।बोकारो से धनबाद को जोड़नेवाले NH 23 के किनारे स्थित इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में बुधवार को दोपहर करीब एक बजे डकैतों ने धावा बोला। इस दौरान लगभग 40 लाख रुपये लूटकर वह अपने साथ ले गए। डकैतों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, चास एसडीपीओ पीके सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन किया।घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने जिले की सड़कों पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत बैंक के सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इस कारण सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

बहरहाल पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में लोग आए थे। बैंक में प्रवेश करने के साथ ही उन्होंने गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। गार्ड के साथ मारपीट की गई। इसमें उसे चोट आई है। इसके बाद अन्य कर्मचारियों को कब्जे में लेकर सभी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक कोहराम मचाने के बाद रुपये लेकर सभी लोग आसानी से निकल गए। बैंक में मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शी ग्राहकों ने बताया कि चार अपराधियों ने अपने हाथ में हथियार लिया हुआ था। अपराधियों के जाने के बाद शौचालय में बंद लोग किसी तर‍ह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले। उसके बाद सायरन बजाया। वहीं पुलिस से संपर्क कर मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की। घटना के बाद बैंककर्मी खौफजदा हैं। अपराधियों के भागने के बाद कर्मचारियों को बैंक परिसर में सुतली बम की शक्‍ल में पड़ी एक संदिग्‍ध वस्‍तु भी नजर आई है। एसडीपीओ इसकी जांच में जुटे हैं। लोगों में आशंका है कि यह बम हो सकता है। लिहाजा इसकी बेहद बारीकी से जांच की जा रही है।

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …