मेदिनीनगर: अधीक्षक उत्पाद के गुप्त सूचना के आधार पर पाटन थाना अन्तर्गत कुनदरी गाँव में राजेंद्र राम के घर छापेमारी किया गया।घर से प्लास्टिक बोतल में किंग गोल्ड की अंकित अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक की बोतल में बंद शराब को रीसाइक्लिंग कर नकली रैपर लगाकर विदेशी शराब को बेचने का काम किया जाता था। छापेमारी के दौरान 108 लीटर विदेशी शराब प्लास्टिक के बोतल में बरामद किया गया है।इस मामले में
राजेंद्र राम,जितेंद्र प्रसाद और नागेंद्र प्रसाद के ऊपर फ़रार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।छापेमारी के दौरान जितेंद्र राम वह अन्य भागने में सफल रहे।
