Breaking News

डाड़ी प्रखंड में भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

संवाददाता

गिद्दी: भारतीय जनता पार्टी डाड़ी प्रखंड कार्य समिति के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के समीप डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस के रूप मनाया गया। तमाम वक्ताओं ने इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष वकील कुमार महतो ,जिला मंत्री सेवालाल महतो,मंडल महामंत्री गुलचंद महतो,मंत्री राजदीप प्रसाद, भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह, रतिलाल मरांडी,रंजीत सिंह, अमृत महतो,दिवाकर महतो,उमेश बेदिया, उमेश सिंह, तुलसी महतो,नागेश्वर पटेल, चंद्रिका भोक्ता, फलिंद्र राम,पुरूषोत्तम राम,शिवनंदन गोप, मंजीत महतो मुख्य रूप से मौजूद थे।

Check Also

दुसाद मुहल्ला में हिंदू लड़की को लव जिहाद में नाकाम रहने पर हमला करने वाले आरजू खान पर एक हिंदू लड़की धमकाने और हत्या में रहा है संलिप्त: दीपक मिश्रा

🔊 Listen to this रामगढ़। दो दिन पहले दुसाद मोहल्ला के एक घर में रात्रि …