Breaking News

रामानगर में मना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

रामगढ़ : डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर नगर परिषद स्थित रामानगर के बूथ संख्या 83 एवं 84 के बूथ अध्यक्ष,पालक महोदय की उपस्थिती में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह बूथ पालक श्री राजू चतुर्वेदी जी उपस्थित रहे उनके द्वारा डाक्टर साहब की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया डाक्टर साहब द्वारा भारतीय जनसंघ की स्थापना सता के लिए नहीं बल्कि सिद्धांतो एवं नितीयों के कारण की।उनके द्वारा जो विचारों का बिज बोया गया था वह आज विशाल वृक्ष का रूप यशस्वी पीएम.आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ले चुका हैं। देश के महान सपूत का विधा,वित्त एवं विकास इन तीन मूल भूत चिंतन से जुङी तिन धाराओं का संगम था जिन सपनो को आज माननीय प्रधानमंत्री जी चरितार्थ करने को निरंतर लगे हुए हैं।मौके पर प्रदेश द्वारा निर्धारित सेवा पखवाड़ा”कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
मौके पर श्याम सिंह, कर्ण लाला, जगेसर साव, गुनेश्वर पाठक, राजेश श्रीवास्तव, बब्लु शर्मा, बुल्लु गुप्ता, राकेश शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, पप्पू श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, विक्की ठाकुर, बिहारी यादव,बीनोद कुमार,सरजू रजवार, पुष्पा शर्मा, मुकेश पाठक अन्य कई कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रही।

 

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …