Breaking News

26 जून को घोषित वार्षिक बैठक लेकर भुरकुंडा में चैंबर व्यवसाइयों ने की बैठक

भुरकुंडा (रामगढ़):  भुरकुंडा मेंं रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के व्यवसायियों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर के निवर्तमान सह सचिव विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। संचालन चैंबर के स्थानीय का. सदस्य श्याम किशोर सिंह के द्वारा किया गया। बैठक मे आगामी 26 जून को होने वाली चैंबर ऑफ कॉमर्स रामगढ के एजीएम मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर विनय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी होने वाले एजीएम की बैठक मेंं व्यवसाइयों के द्वारा रखे गये प्रस्ताव, साल भर के कार्य का लेखा जोखा, सहित नये अमेनडमेंट पर चैंबर पदाधिकारियों द्वारा निर्णय व प्रस्ताव पास किये जायेंगे।  बैठक मे विजय वर्णवाल, जीवन गुप्ता, अशोक कुमार, अजय गुप्ता, अखिलेश शर्मा, अशोक सिन्हा, राॅकी अग्रवाल, अशोक कुमार, जय प्रकाश सिंह, रामजी प्रसाद,दिनेश राजगढ़िया, प्रमोद शर्मा, सुरेश केशरी,दिनेश कुमार,अशोक सोनी, बसंत लाल,शिवकुमार गुप्ता सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे। 

Check Also

आदिवासियों के सर्वांगीण विकास, विकसित भारत और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती के लिए भाजपा जरूरी : भूपेंद्र पटेल

🔊 Listen to this एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने की …