गंभीर रूप से घायल युवक का रामगढ़ के होप अस्पताल में चल रहा ईलाज
गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के समीप हुआ हादसा
संवाददाता
गिद्दी: थाना क्षेत्र के गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के समीप शनिवार को तकरीबन शाम साढ़े सात बजे हाइवा और स्कूटी में टक्कर हो गई। जिससेे स्कूूटी सवार दो युवक घायल हो गए। एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जबकि एक को हल्की चोट आयी है। दोनों को एकेसी अस्पताल गिद्दी भेजा गया। जहां से तुरंत दोनों युवक को रिम्स रेफर किया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो युवक जितेेंद्र सिंंह (30वर्ष) पिता धनंजय सिंह और आनंद करमाली पिता लालबिहारी करमाली स्कूटी से नया मोड़ से अपने घर चोरघरा, लपंगा जा रहे थे। इसी क्रम मेें गिद्दी ‘सी’ वाशरी कॉलोनी के समीप सामने से आ रहे हाइवा जेएच-02 एपी 7987 ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। गिद्दी एकेसी अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन घायल युवक को होप हॉस्पिटल, रामगढ़ ले गये हैं। इधर, हाइवा का ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया है। घटना की सुचना पुलिस को दी गयी है।