Breaking News

भुरकुंडा के मतकमा चौक पर सीसीएल बनाएगी चेकपोस्ट

भुरकुंडा (रामगढ़): अवैध खनन और कोयला चोरी को लेकर सीसीएल प्रबंधन हरकत में आती दिख रही है। शनिवार को जिला मुख्यालय में अवैध खनन को लेकर हुई बैठक से लौटने के क्रम में सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर मतकमा चौक का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सीसीएल द्वारा मतकमा चौक पर बैरियर लगेगा और चेक पोस्ट बनाया जाएगा। यहां पुलिस के साथ सीसीएल के सुरक्षा विभाग द्वारा ढुलाई में लगे वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही क्षेत्र में कई जगह सीसीटीवी भी लगाये जाएंगे। इसकी पुष्टि महाप्रबंधक ने भी की है।

बताते चले कि विगत दिनों सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  सूबे में मिलीभगत से हो रहे अवैध माईनिंग और खनिज संपदा की लूट पर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। देखना यह होगा कि चेकपोस्ट अवैध खनन और कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में आखिर कितना कारगर साबित होता है। 

Check Also

बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में इस बार पूरे उत्साह के माहौल में मतदान करेंगे मतदाता: के. रवि. कुमार

🔊 Listen to this मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र …