Breaking News

उम्मीदवारों का बेड़ा गर्क कर सकते हैं बिचौलिये !   

मतदाताओं में बढ़ी जागरूकता, समझ रहे हैं वोट की ताकत

उरीमारी : चुनाव की बातें हो और चुनाव में प्रत्याशियों को बरगलाने वाले बिचौलियों की चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जी हां चुनाव का इंतजार प्रत्याशी से ज्यादा ऐसे बिचौलियों को होता है। जहां वह अपने रोटी सेक सके और प्रत्याशियों को इसकी भनक भी ना लगे। ऐसे बिचौलिए अपने पंचायत में सेंधमारी तो करते ही हैं बल्कि दूसरे पंचायत के प्रत्याशियों को बरगलाने में पीछे नहीं रहते। कुछ ऐसा ही मामला बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आ रहा है। जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद प्रत्याशी की जीत बता कर और उनके लिए काम कर मतदाताओं को उनकी तरफ मोड़ने का नाम पर प्रत्याशियों को ठगने में लगे हैं। रोज सुबह  ऐसे लोग विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों से मिलकर उनके लिए काम करने की बात कह कर मोटी रकम ऐंठते हैं और आराम से वापस अपने घर में आ बैठ जाते हैं। प्रत्याशी भी ऐसे ही लोगों की तलाश में रहते हैं जो उन्हें सुहाने सपने दिखाकर उनकी जीत सुनिश्चित बताएं। चुनाव में प्रत्याशियों को बुड़बक बनाने के लिए सुबह-सुबह अपने पंचायत छोड़ दुसरे पंचायत में कुछ लोगों से संपर्क साधते हुए सीधे प्रत्याशी के घर पहुंच लंबी लंबी हांकते हुए उनकी जीत बताते हैं और पंचायत में उनके लिए हर तरफ प्रचार प्रसार करने की बात करते हैं। वही उनके विपक्षी उम्मीदवार को कमजोर बता कर सामनेवाले प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर देते हैं। ऐसे लोक-लुभावन बातों में आकर प्रत्याशी भी गदगद हो जाते हैं और ऐसे लोगों को मुंह मांगी पैसे देकर मानो उन्होंने किला फतह कर लिया हो।

चुनाव में मतदाता अपने पंचायत का ताज किसे पहनाएगा यह कोई नहीं जानता। हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से सीधे तौर पर मिलकर और उनकी समस्या का समाधान करके ही उनके दिलों पर राज कर सकता है। ना कि ऐसे बिचौलियों के बहकावे में आकर। बिचौलियों के बहकावे में आकर प्रत्याशी अपनी जीत का जश्न चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के पहले ही मनाने लगते हैं और अपनी जीत की घोषणा कर ‌फुले नहीं समाते है। बरहाल यह तो आने वाला समय बताएगा कि मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में कौन प्रत्याशी सफल रहा और कौन सा प्रत्याशी ऐसे बिचौलियों के बहकावे में आकर खून के आंसू रोने को मजबूर रहा।

Check Also

हजारीबाग जिला मे ही विदेशी व्यंजनों का लुफ उठा सकते हैं:विवेकानंद सिंह

🔊 Listen to this हजारीबागlशहर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर ,न्यू एरिया ,ओकनी के सामनेVIBES & …