Breaking News

रांची : विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

  • कहा, जान बूझकर झारखंड को विकास करने से रोका जा रहा
  • लालू यादव को जान बूझकर एक साजिश के तहत फसाकर जेल में बंद कर रखा
  • बिहार से भी भाजपा का सफाया कर देंगे

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।कहा कि केंद्र सरकार के सौतेले रवैया के कारण झारखंड को पैसा नहीं भेजा जा रहा है। जानबूझकर झारखंड को विकास करने से रोका जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार प्रयास कर रहे हैं और केंद्र सरकार से पैसे की मांग कर रहे हैं।आज झारखंड को एक नई दिशा देने की आवश्यकता है।लेकिन केंद्र सरकार नहीं चाहती कि झारखंड का विकास हो या फिर हमारे दलित आदिवासी अल्पसंख्यक या फिर यहां के मूलवासियों का विकास हो सके।हमारे कोयले से दूसरे राज्यों में बिजली जलती है। परंतु हमारे झारखंड में बिजली का अभाव है। केंद्र सरकार अब जीएसटी का पैसा राज्य सरकार को लोन लेकर देने की बात कह रही है।

लालू जी को जल्द से जल्द रिहा कराने की दिशा में कार्रवाई करें

आगे विधायको ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लोकनायक करार देते हुए कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने का काम किया और आज तक जेल में बंद कर रखा है। लालू जी कोई आतंकवादी नहीं जितनी बड़ी सजा उन्हें दी जा रही है। यह सब जानबूझकर किया जा रहा था कि लालू जी बिहार चुनाव में प्रचार ना कर सके। मैं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करूंगा कि वह पूर्ण विचार की याचिका दायर कर लालू जी को जल्द से जल्द रिहा कराने की दिशा में कार्रवाई करें। ताकि आने वाले चुनाव में बिहार से भाजपा का सफाया हो सके।

बिहार से भी भाजपा का जाना तय

आगे बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने भी कहा कि हम सभी लोग एक होकर बिहार चलेंगे और भाजपा के असली चेहरे को जनता के बीच रखेंगे और नीतीश कुमार का सफाया कर देंगे। जिस प्रकार हम लोगों ने झारखंड से भाजपा का विकेट गिराया है ठीक उसी प्रकार बिहार से भी भाजपा का जाना तय है।

Check Also

मृतक मनतजीर आलम के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें पलामू पुलिस: रूचिर तिवारी

🔊 Listen to this मेदनीनगरlआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य …