Breaking News

शिक्षा के अधिकार से बच्चों को वंचित ना रखें राज्य सरकारें : रामदेव यादव

मेदिनीनगर: सामाजिक न्याय न्यास के केन्द्रीय अध्य्क्ष सह पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल एवं केरल की सरकार को छोड़ कर केन्द्र और बिहार ,झारखंड,यूपी सहित अन्य प्रदेशों की सरकार आम छात्र छात्राओं को शिक्षा से बंचित करने की साजिश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार से छात्रों को वंचित नहीं किया जाए। और ना ही देश के छात्रों के भविष्य के साथ कोई भेदभाव किया जाए।उन्होंने कहा कि जिस प्रदेशों में पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रतियोगिता के आधार पर नहीं करा कर आमसभा से कराने की कारवाई की गई।इसमें दबंग पैसा और पैरवी पर अयोग्य पारा शिक्षकों की नियुक्ति करा कर देश के आम आवाम की बच्चों को शिक्षा से बंचित करने की कुकृत कार्य किये है।जो आने वाले समय में बड़े नेता, मंत्री सांसद,विधायक, पूँजीपति, ठीकेदार, पदाधिकारी और कर्मचारी के बच्चों को अच्छे विधालय में पढ़ा कर आईएएस, आई पी एस बनायेंगे और आम आवाम के बच्चे सरकारी विधालय में खिचड़ी पोषाक में अर्ध शिक्षित रहकर घर बैठ कर बेरोजगारी की दंश झेलेंगे।परंतु बिहार के नालंदा का ११ वर्षीय सोनू कुमार सरकारी शिक्षा का पोल खोल दिया है। और क्षिक्षा का अधिकार कानून सरकार की भ्र्ष्टाचार की भेंट चड़ गयी है। तथा मोदी योगी धर्म के आड़ में राजनीतिक रोटी सेकनें में महारत हाशिल् कर लिए हैं।जो आने वाले आम आवाम की भविष्य अंधकारमय है। क्यों कि शिक्षा नहीं तो कुछ भी नहीं, शिक्षा ही सब कुछ है।बाकी सब बेकार है।

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …