Breaking News

उरीमारी बस्ती में चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

उरीमारी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उरीमारी बस्ती में मांझी हड़ाम जीत राम मांझी के दिशा-निर्देश में ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता कौलेश्वर मांझी एवं संचालन संजय टुडू  ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से उरीमारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी एवं पंचायत समिति प्रत्याशी सिलाश देवी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संकल्प लिया गया कि एकजुट होकर सभी प्रचार प्रसार कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने कहा कि यदि आप सबों का आशीर्वाद से जीत मिलेगी तो किसी भी सरकारी योजनाओं को लागू करने के पहले गांव के मांझी हड़ाम, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम सभा करने के बाद ही योजनाओं का चयन किया जाएगा तथा पंचायत वासियों के विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

बैठक में मुख्य रूप से मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी, शनिचर मांझी, दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, सुखू मांझी, महावीर साव, रैना मांझी, सुखदेव मांझी, संतोष प्रजापति, बिखू मांझी, जुगल करमाली, सोहन साव, भादो करमाली, रमेश्वर साव, सोलेन हंसदा, परमेश्वर सोरेन, दीपक करमाली, तालो हंसदा, शिकारी टुडू, पुरन टुडू, मोहन पावरिया,  डूमका मांझी, लालजी मांझी, सुबितराम किस्कू, हेमलाल बेसरा, प्रवेश टूडू, सोधन मांझी, विनोद प्रजापति, बुधन करमाली, राजू पावरिया, संजुल पावरिया, महावीर मरांडी, मकला बेसरा, विजय हंसदा, कटू टूडू, राजू  टुडू, अनिल मुर्मू, जितेंद्र मांझी, मंजीत मुर्मू, किशुन मांझी, दीपक मरांडी, अजय टूडू, प्रेम पावरिया, विजय साव, सिनोज प्रजापति, विदेश पावरिया सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने बुजुर्ग नेता यशवंत सिन्हा से लिया आशीर्वाद

🔊 Listen to this मंदिर में पूजा अर्चना कर जे पी पटेल ने अपना अभियान …