एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे तैनात : सिविल सर्जन
मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के दौरान किसी भी मतदान कर्मी या मतदाता को बूथ पर किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी व्यवस्था के साथ सभी मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी के साथ तैनात है। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव गर्मी के मौसम में हो रहा है, इसलिए लोगों को तेज धूप एवं गर्मी से थोड़ी बहुत परेशानियां हो सकती है। इसे लेकर लोगों को खुद ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 14 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिले के छ: प्रखंड प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया है।कि वह अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भ्रमण प्रभारी करते रहें। साथ ही साथ एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भ्रमण शील हो। उन्होंने कहा कि 108 सेवा की एंबुलेंस 18 स्थानों पर तैनात की गई है ।जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे जिले के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।और शरीर को कपड़े से ढक कर रखें। विशेषकर सिर पर तोलिया या गमछा रखें।सिविल सर्जन ने कहा कि चुनाव के समय किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं भी किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना घटीत हो तो इसकी सूचना लोग संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही साथ सिविल सर्जन,डीपीएम,बीएलओ एवं डीएमओ को दे।त्वरित स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया जाएगा। प्रेस वार्ता में डी पी एम दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे।
