पतरातू : ग्राम पंचायत कोतो में ईद की नमाज अदा की गई। ईद के मौके पर जय प्रकाश सिंह व निधि सिंह ने पंचायत सहित पुरे क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद व शुभकामनाएं दीं। मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हुए क्षेत्र में सुख समृद्धि व शांति की कामना की। मौके पर मंसूर अली, चरका खान, हाफिज महमुद, मोंः नवाब, मिन्टु शेख, सब्बु अंसारी, मुन्ना अंसारी, नासीर अंसारी, मुन्ना अंसारी, मोंः नमी, मोः सतार, सरफराज अहमद, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Check Also
नगर निगम के अंतिम एवं 24 वा बोर्ड की बैठक महापौर की अध्यक्षता में की गई
🔊 Listen to this बैठक में सत्र 2023 -24 वर्ष के लिए 104 करोड रुपए …