Breaking News

फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे रवि किशन, रेल प्रशासन ने लौटाया

बिना परमिशन शूटिंग पर रेल प्रशासन ने लगायी रोक

भुरकुंडा(रामगढ़)। अभिनेता सह भाजपा सांसद रवि किशन शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म ‘वर्चस्व’ की शूटिंग करने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पहुंचे। शूटिंग की तैयारी चल ही रही थी कि रेल प्रशासन ने शूूूटिंग रोक दी। अभिनेता रवि किशन और  प्रोडक्शन टीम को वापस लौटना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा रेलवे साईडिंग में फिल्म वर्चस्व की शूटिंग करने रवि किशन पहुंचे। तैयारी की जा रही थी। जिसकी सूचना स्टेशन सुप्रिटेंडेंट ने वरीय अधिकारियों को दी। जिसपर आरपीएफ ने बिना परमिशन के रेलवे साईडिंग में शूटिंग करने पर रोक लगा दी। शूटिंग रुकने से रवि किशन काफी नाराज दिखे और प्रोडक्शन टीम पर खूब बरसे। रोक लगने के कारण रवि किशन सहित पूरी प्रोडक्शन टीम वापस लौट गयी। वहीं शू टिंग कैंसल होने से भुरकुंडा रेलवे साईडिंग पर जुटे प्रशंसकों मे काफी मायूसी देखी गई।


बताते चले की फिल्म ‘वर्चस्व’ कोयलांचल क्षेत्र पर आधारित है। भुरकुंडा सहित आसपास के इलाके में भी इसकी शूटिंग होगी। फिल्म में रवि किशन के साथ अभिनेत्री त्रिधा चौधरी और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

Check Also

विकास के लिए सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण :सीपी राधाकृष्णन

🔊 Listen to this राज्यपाल ने इकनोमिक सिक्योरिटी पर अध्ययन के लिए आयी टीम के …