Breaking News

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने कोरोना को दी मात, बोले- डोनेट करुंगा प्‍लाज्‍मा

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना जांच की र‍िपोर्ट नि‍गेट‍िव आई है। प‍िछले द‍िनों कोरोना संक्रम‍ित होने के बाद उन्‍हें र‍िम्‍स में भर्ती क‍िया गया था। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कोरोना से स्‍वस्‍थ होने के बाद आज शाम रिम्स से छुट्टी मिल गई। मौके पर रिम्स निदेशक डॉ मंजू गाड़ी, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप समेत कोविड फोर्स के कई चिकित्सक मौजूद रहे। बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना से डरें नहीं, डटकर इसका सामना करें। रिम्‍स में मेडिकल की टीम लगातार मरीजों की सेवा में जुटी है।

14 दिनों में कोरोना को मात दी

14 दिन बाद डिस्चार्ज होकर अस्पताल से रवाना हुए घर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 14 दिनों में कोरोना को मात दी है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें रिम्स से छुट्टी दे दी गई। रिम्स से डिस्चार्ज होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मैं एक सहकर्मी हूं और स्वास्थ विभाग के कई सहकर्मी कोरोना के इस जंग में संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मिलकर मजबूती के साथ कोरोना के इस जंग में साथ हैं। अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि जब दूसरे कर्मी संक्रमित होते थे तब मैं उनसे प्लाज्मा डोनेट करने का आह्वान करता था, लेकिन अब मैं भी प्लाज्मा डोनेट करने का उत्तराधिकारी बना हूँ। कहा कि झारखंड के लोगों को अपना प्लाजमा देकर उन्हें ठीक करने का काम करूंगा। उन्होंने डिस्चार्ज होने के बाद रिम्स प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। इस दौरान रिम्स की प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, कोविड टास्क फोर्स के डॉ प्रभात कुमार, डॉ निशीथ एक्का, डॉ हिरेंद्र बिरुआ आदि मौजूद थे।

 

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में हुआ धार्मिक अनुष्ठान,बांटे गए प्रसाद

🔊 Listen to this रामगढ़l हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूरे जिला के हनुमान मंदिरों …