Breaking News

रामगढ़  : स्वच्छ और सुंदर प्रतिष्ठान रखने वालों को चेंबर करेगा सम्मानित: बुधिया

  • शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में व्यवसायी अपना योगदान करें

रामगढ़। शहर के व्यवसायियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाने की रामगढ़ चेंबर ने अपील की है। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ़ के सभी दुकानदार एवं मॉल वाले से निवेदन करता है कि अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन जरूर लगाएं।अपने प्रतिष्ठान के बाहर मॉल के अंदर और बाहर सफाई की व्यवस्था करें। जिससे रामगढ़ एक सुंदर और स्वच्छ रामगढ़ बनेगा। गंदगी होने से महामारी फैलती है। हम सभी रामगढ़ व्यापारी पूरे भारतवर्ष में एक मिसाल कायम करें। अपने घर और और व्यापारिक प्रतिष्ठान के आसपास सफाई की व्यवस्था करें।

रामगढ़ एक सुंदर और स्वच्छ रामगढ़ बनेगा

डस्टबिन भर जाने पर उसे नगर पालिका के द्वारा बनाए गए डस्टबिन में डालें। रामगढ़ की सुंदरता बढ़ेगी तो हम रामगढ़ वासी को ही इससे लाभ मिलेगा। रामगढ़ में आने वाले रामगढ़ को एक स्वच्छ रामगढ़ का मिसाल देने पर मजबूर होंगे।जो भी मॉल वाले अपने मॉल और मॉल के आसपास सुंदरता बढ़ाएंगे। उन्हें रामगढ़ चेंबर द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया,सचिव पंकज तिवारी एवं सभी पदाधिकारी ने यह अपील जारी किया है।

Check Also

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

🔊 Listen to this मौके पर पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार और बीजेपी के …