Breaking News

नेपाल विश्वकर्मा को ब्लैक बेल्ट सातवें डान की उपाधि मिली

रामगढ़गोजुरियु कराटे डू फेडरेशन जापान एवं ग्रैंड मास्टर कत्सयूकि फूकातोशी के द्वारा ऑल इंडिया गोजुरियु कराटे डू फेडरेशन के तत्वाधान में विशेष कराटे ट्रेनिंग सह ग्रेडिंग शिविर का आयोजन दो दिवसीय 23 और 24 मार्च स्थानीय गोपाल मैदान के हॉल जमशेदपुर में संपन्न हो गया। जिसमें रामगढ़ जिला से एकमात्र सिंहान नेपाल विश्वकर्मा को सातवां डान ब्लैक बेल्ट जापानीज सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। जो सातवां डान पाने वाले मैं नेपाल विश्वकर्मा झारखंड राज्य का एकमात्र कराटे कार है। मैं 60 वर्षीय (नेपाल विश्वकर्मा) 1975 में कराटे का आरंभ किया था। मैं आज कड़ी मेहनत के बाद मुझे ब्लैक बेल्ट सातवां डॉन प्राप्त हुआ इसे पाकर आज मुझे बहुत खुशी हुई है और कई वर्षों की मेहनत के बाद प्राप्त हुआ। क्योंकि ऑल जापान कराटे डू गोजुरियु KAI को मान्यता प्राप्त, जापान कराटे फेडरेशन से है। जिसके द्वारा जैपनीज सर्टिफिकेट सातवां डान ब्लैक बेल्ट मुझे हासिल हुआ। हेंसी एल नागेश्वर राव जो 8 डान ब्लैक बेल्ट जापान के अंतर्गत टेस्ट जमशेदपुर में लिया गया था, जिसमें उड़ीसा, झारखंड और आंध्र प्रदेश से बहुत ही कराटेकारो कड़ी मेहनत करते सभी लोग हिस्सा लिए थे। हेंसी एल नागेश्वर राव जो भारत के मुख्य प्रशिक्षक एवं साउथ एशिया के चीफ भी है उन्होंने कहा नेपाल विश्वकर्मा भी बहुत ही पुराने कराटेकार है, जो उनका सोच और विचार एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए है। श्री विश्वकर्मा जी उनके मेहनत को देखते हुए बहुत जल्द ऑल इंडिया गोजूरियु कराटे डू फेडरेशन में उन्हें बड़ी पद से सम्मानित किया जाएगा।

 

Check Also

पाली प्रीमियर लीग पर ब्लैक पैंथर ने जमाया कब्जा

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)। भदानी नगर क्षेत्र के पाली पंचायत के मुरकटी टांड़ मैदान …