Breaking News

रणधीर वर्मा ट्रॉफी के लिए रामगढ़ सीनियर टीम की हुई घोषणा

रामगढ़झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी 2021-22 सत्र में भाग लेने के लिए रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा सीनियर टीम का घोषणा किया गया। आरसीए के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, अरुण कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, सहसचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान, कोच सह सिलेक्टर पंचित महतो एवं महेंद्र प्रसाद राणा ने टीम को पिछले 1 सप्ताह से कैंप करा रहे थे। अच्छी प्रशिक्षण देकर रामगढ़ जिला का बेहतर टीम की घोषणा किया गया है। टीम कप्तान ऋषिकेश तिवारी को बनाया गया वहीं उप कप्तान सामंत कुमार को जिम्मेवारी दिया गया है। टीम के मैनेजर होंगे।पंचित महतो टीम के मेंटर ,अरुण कुमार राय टीम के अन्य सदस्य वामिक राजा विकास कुमार तर्मकार, वहाब रजा, कैफ आलम, आलोक सिग्रीवाल, दिव्यांशु राज, रोशन कुमार मोहित सिंह रंजीत अग्रवाल अनिल कुमार ओहदार,अजय बास्के,आनंद कुमार रंजय रजवार।!टीम घोषणा करते वक्त टीम मेंटर अरुण कुमार राय ने कहा कि आपको एकसप्ताह काफी अच्छे प्रशिक्षण मिला हैं।आप साथ में मैच भी खेले हैं। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को आपसे बहुत उम्मीद है।आप सब बेहतर प्रदर्शन करेंगे अरुण कुमार राय ने बताया कि वर्तमान सत्र में यह टीम काफी संतुलित व युवा है।रामगढ़ जिला बेहतर प्रदर्शन कर वापस आएगा।

 

Check Also

रजरप्पा में छः दिनों से आंदोलनरत सफाईकर्मियों से सिमरन राजीव जयसवाल ने की मुलाकात

🔊 Listen to this रजरप्पा (रामगढ़)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में झारखंड पर्यटन विभाग …