Breaking News

कंडेर में महाकुंभ खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतिभा के धनी हैं क्षेत्र के एथलीट : मनोज राम

बरकाकाना (रामगढ़) : कंडेर गांव स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ।


महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनोज राम,  विशिष्ट अतिथि राजेश नागी, अनिल राम, शुभम कुमार शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों ने खेल मशाल के साथ ग्राउंड की परिक्रमा कर की। इस संबंध में यंग जनरेशन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस महाकुंभ में खोखो, वॉलीबॉल, मैराथन, कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर, रीले रेस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कबड्डी, वॉलीबॉल और खोखो बालक वर्ग में यंग जेनेरेशन यूथ क्लब विजेता बना, कबड्डी बालिका वर्ग में रजरप्पा स्पोर्टिंग क्लब, खोखो और वॉलीबॉल में यंग जेनरेशन टीम,
100 मीटर दौड़ में कुलभूषण पहले, श्रीकांत दूसरे और आषुतोष तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में चंचल पहले, रूबी दूसरे और संजना उरांव तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में पिंटू प्रथम, सुधीर महता द्वितीय और कृष्णा यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि मनोज राम ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। सही मंच और सुविधाएं मिलने से ये खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।  मौके पर प्रशिक्षक शिवानी कुमारी सविता कुमारी सीमा कुमारी, आनंद तिग्गा, सुनील कुमार, भीमसेन कुमार, अख्तर आलम, अनिल कुमार, अजीत प्रसाद, रंजीता कुमारी, रामचंद्र महतो, संतोष प्रसाद, सुमित कुमार सिंह, आदित्य कुमार, टिंकू कुमार, कुलेश बेदिया, हरिदास बेदिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

सदानी झण्डा लगाव अभियान आज से पश्चिम बंगाल में

🔊 Listen to this सदानी झण्डा आज पश्चिम बंगाल के बनारहाट के सदान परिवार के …