Breaking News

जामताड़ा : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया पौधा रोपण व ब्लड डोनेशन कैंप

  • कार्यक्रम में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

जामताड़ा। जिला ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार जामताड़ा जिले में खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल संघों ने बढ़-चढ़कर अपने अपने स्तर से खेल का आयोजन कर मेजर ध्यानचंद जी को याद किया। सुबह 7:00 बजे सर्वप्रथम हॉकी जामताड़ा एवं जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के संयुक्त प्रयास से अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय दूल्हाडी के प्रांगण में आम, कटहल, आमला, शीशम और अमरूद के लगभग 20 पौधे का रोपण कर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात जामताड़ा नगर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के तत्वधान में मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने मेजर ध्यानचंद जी को याद कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने अपने हाथों से सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में 10 फलदार वृक्ष का रोपण किया। पिछले दिन आयोजित जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन के विजेता – उपविजेता बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के साथ जामताड़ा एथलेटिक्स और वॉलीबॉल के राज्य और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया।

ब्लड डोनेट भी किया गया

इस कार्यक्रम के उपरांत जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने जामताड़ा ब्लड बैंक में 7 यूनिट ब्लड डोनेट किया।

एसडीओ ने कहा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम भारत के उन महान रत्न मेजर ध्यानचंद जी का जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने संसाधन विहीन गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऐसे महान सपूत से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सिर्फ और सिर्फ खेल के क्षेत्र में संसाधन की कमी को गिनाने से हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं, बल्कि हमारे अंदर यह जज्बा होना चाहिए कि हम लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। उस समय जब काफी खेल के क्षेत्र में संसाधन की कमी थी फिर भी उन्होंने भारत को हॉकी खेल क्षेत्र में ओलंपिक स्पर्धा में भारत की झोली में पदक लगातार तीन बार स्वर्ण पदक दिया। उनको हॉकी का जादूगर के उपाधि मिली और उस नाम से पूरे विश्व में प्रचलित हुए। आज खेल में बहुत सारे प्लेटफार्म है। खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा काफी प्रोत्साहन किया जा रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमी को संकल्प लेने की अपील की संसाधन की कमी के बाद भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे
मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष दुबे, महा सचिव राजीव रंजन मिश्रा, उपाध्यक्ष दुर्गादास, भंडारी, हॉकी जामताड़ा के चेयरमैंन अनूप राय, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय दूल्हाडी के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश पंडित, शिक्षक संजीव सिंह, पंकज कुमार लाल , विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी सहित चंचल भंडारी , दीपक दुबे, नितेश सेन , अरुप मित्रा, सलिल कुमार, अरविंद ओझा , संदीप पांडे, अनीष रंजन, सरोज यादव, राजीव रजक ,सूरज कुमार पासवान, राहुल सिंह, रामदास दयानंद ,आशीष रंजन ,अनूप पांडे, करण राउत , अजय पांडे नंदन सिंह के अलावे दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे।

Check Also

श्री अग्रसेन स्कूल के 53 बच्चों को ओलिंपियाड में मिला पदक

🔊 Listen to this 6 बच्चे ऑल इंडिया टॉप 100 में शामिल भुरकुंडा(रामगढ़)lश्री अग्रसेन स्कूल …