Breaking News

शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी : ममता देवी

  • रामगढ़ : गोला के बरियातू में आईपीएल गोली कांड का चौथा शहादत दिवस मनाया गया
  • गोली कांड में शहीद हुए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रामगढ़।जिला के गोला प्रखंड के बरियातू में शनिवार को आईपीएल गोलीकांड में शहीद रामलखन महतो एवं दशरथ नायक के चौथा शहादत दिवस मनाया गया। दोनों शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्रीमती ममता देवी ने कहा कि आईपीएल प्लांट से विस्थापित प्रभावित समस्याओं मजदूर किसानों के हक अधिकार के लिए निति सगत आदोलन किया जा रहा था।

लेकिन सरकार के संरक्षण पर बेगुनाहों पर गोलियां चलाकर लोगों का अधिकार लूट लिया। पूर्व सरकार के दमनकारी नीति के कारण हमारे दो लोगों की जान चला गया था। जबकि 50 से 60 लोग घायल हुए थे। पूर्व सरकार ने आज तक सरकार द्वारा दोनों शहीद परिवार वालों को किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिला। अभी तक किसी को ना नौकरी और ना ही मारने वाले को ऊपर कोई कार्रवाई हुआ। साथ ही उन्होंने कहा की दोनों शहीदों की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे।

आज का दिन इस क्षेत्र के लिए काला दिन है

गौरतलब है कि शहीद राम लखन महतो एवं दशरथ नायक आईपीएल गोली कांड में गोली का शिकार हो गए।साथ ही कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लिए काला दिन है। इस दिन को हम सभी भुला नहीं सकते शहीदों का शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा। किसी भी हाल में आदोलन को रुके नहीं दिया जाएगा,हम संघर्ष के उपज हैं,संघर्ष जारी रहेगा। विधायक ने कहा कि आंदोलनकारियों पर एक षड्यंत्र के तहत गोली चलाई गई।साथ ही गोला गोलीकांड के साजिशकर्ता को भी जनता जवाब देगी।

सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित थे

मौके पर युवा नेता राजीव जयसवाल, बजरंग महतो, सुनील चक्रवती,अमित महतो,कमलेश कुमार महतो, सुधीर मंगलेश ,प्रदीप कुमार महतो, गौरी शंकर महतो,अमित सोनी, अनुज सिंह,भोला दांगी, जिमी चक्रवर्ती, सविता देवी,चंदन प्रसाद,मनोज पुझर, तुलसीदास,लखेश्वरी,रीतूलाल महतो, तस्लीम अहमद,हेमंत चौधरी,बबली सिंह,राहुल पासवान,बालेश्वर,मानिक पटेल,अमित,विकास, अरुण दीवान, संतोष तिवारी, प्रीतम झा सहित सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित थे।

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …