Breaking News

रामगढ़:जिला के बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान कोरोना संक्रमण को लेकर नहीं दिख रहे संवेदनशील

  • आईपीएल फैक्ट्री के 18 कर्मिर्यों की सैंपल जांच रिपोर्ट आई
  • फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग
  • फैक्ट्री के 18 कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, दहशत

रामगढ। जिला के विभिन्न प्रखंडों में स्थित फैक्ट्रियों के संचालक संक्रमण को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं। कारखानों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के बीच कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कोई उपाय नहीं दिख रहे हैं। फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। फैक्ट्री में आने-जाने वालों पर भी विशेष निगरानी नहीं रखी जा रही है। फैक्ट्री में बाहर से आने वाले माल और लोगों की जांच पड़ताल नहीं हो रही है। जिसके कारण औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कोरोना संक्रमण फैलता दिख रहा है। जिला के गोला प्रखंड क्षेत्र के इनलैंड पावर लिमिटेड टोनागातू में कार्यरत 18 कर्मियों का सैंपल जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आया है।इसकी पुष्टि गोला बीडीओ अजय कुमार रजक ने की। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के कर्मियों का गत 25 अगस्त को विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत सैंपल लिया गया था।उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत आईपीएल प्रबंधन इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों को कोविड़ केयर सेंटर में रखा जाएगा। गौरतलब हो कि वर्तमान में गोला क्षेत्र में 70 से अधिक कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हो गये हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।

जिला प्रशासन औद्योगिक प्रतिष्ठान के संचालकों पर करें कार्रवाई

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बड़े छोटे औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करवाई जा रही है। फैक्ट्री के भीतर लोगों के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर कोई नीति निर्धारण नहीं दिख रही है। काम करने वाले मजदूरों एवं कर्मियों को प्रबंधन द्वारा सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण जिले के कई क्षेत्रों में करुणा संक्रमण बढ़ता दिखने लगा है। क्योंकि फैक्ट्रियों में दूसरे राज्यों से माल मंगाए जा रहे हैं। माल लेकर आने जाने वाले वाहन के चालक और सह चालक की जांच पड़ताल नहीं हो रही है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इस कारण डरे सहमे भी देख रहे हैं। वहीं कई ऐसे फैक्ट्री भी है जिनके प्रबंधक फैक्ट्री के कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रखी है। फैक्ट्री के गेटों पर ही कर्मचारियों को सेनिटाइजर दी जा रही और स्केनर से जांच पड़ताल की जा रही है। गोला के बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों की लापरवाही सामने आई है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल दिख रहा है। फैक्ट्री क्षेत्र के लोग जिला पुलिस प्रशासन से फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Check Also

रामनवमी जुलूस का मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत किया

🔊 Listen to this पतरातु(रामगढ़)lजिला के पतरातू प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पालू के ग्राम …