Breaking News

श्याम परिवार में 191 लोगों का हुआ वेक्सीनेशन

रामगढ़। श्याम परिवार में भारत विकास परिषद एवं हेल्पिंग हैंड के सहयोग से संचालित वेक्सीनेशन कैम्प मे आज 191 वेक्सीनेशन हुआ। तथा 100 लोगों का कोविड टेस्ट हेतु सेंपल भी लिया गया। दोनों सेंटरों में आज से 60 से उपर के नागरिकों का भी वैक्सीनेसन प्रारंभ हुआ ।60+ में पहला डोज शकुंतला देवी अग्रवाल को लगाया गया ।
श्याम परिवार के प्रकाश पटवारी ने बड़ते कोरोना पर विजय एवं नये स्वरूप ओमीक्रोन को रोकने व बचने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लेने का अनुरोध किया। पटवारी ने कहा कि देश में निर्मित वैक्सीन के कारण ही तीसरी लहर में सुरक्षित है । श्याम परिवार के प्रकाश पटवारी ने बताया कि विकास साह के संयोजन में भारत विकास परिषद द्वारा गुलमोहर टावर में आज 60 से उपर बुस्टर डोज 9, 15 से ऊपर के 38 व 18+ के 60 कुल 107 लोगों को एवं उज्वल महतो के संयोजन में हेल्पिंग हैंड द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर रांची रोड़ रेलवे स्टेशन के सामने में आयोजित स्थाई वेक्सीन कैम्प में आज 60 से उपर बूस्टर डोज 1, 15 से उपर को 14 एवं 18 से उपर 70 कुल 85 लोगों को कोवेक्सिन व कोविसिल्ड के डोज से वेक्सीनेशन किया गया है। दोनों सेंटर जन सेवा में लगातार सेवा दे रहा है ताकि सभी लोग जल्द से जल्द वैकसीनेट हो ताकि कौरौना महामारी से परिवार व समाज को सुरक्षित कर सके।

 

Check Also

जब राजनीति विज्ञान से प्रोफ़ेसर बना जा सकता है तो +2 शिक्षक क्यों नहीं ?

🔊 Listen to this राज्य के +2 विद्यालयों में राजनीति विज्ञान शिक्षक को शामिल करने …