Breaking News

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली का 31 रन के स्कोर पर शिकार करते ही 38 वर्षीय एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए। इस यादगार लम्हें का गवाह साउथैम्पटन का मैदान बना, जहां पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का पांचवां दिन खेला जा रहा है।

चौथे गेंदबाज बन गए

इस गेंदबाज ने चौथे दिन तक अपने विकेटों की संख्या 599 पर पहुंचा दी थी। अंतिम दिन एक विकेट हासिल करने पर वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज तथा कुल चौथे गेंदबाज बन गए, उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं, लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं।

एंडरसन चौथे दिन ही 600 विकेट तक पहुंच जाते अगर विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता। वर्षा बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खिलाया है। अगर मेहमान टीम यह मैच भी गंवा देता है तो इंग्लैंड 2-0 से यह श्रृंखला अपने नाम कर लेगा।

पिछली सीरीज में इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे। कोच सिल्वरवुड ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारे पास 500 से अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाज हैं और जिमी का 600 विकेट लेना शानदार है।’

Check Also

श्री अग्रसेन स्कूल के 53 बच्चों को ओलिंपियाड में मिला पदक

🔊 Listen to this 6 बच्चे ऑल इंडिया टॉप 100 में शामिल भुरकुंडा(रामगढ़)lश्री अग्रसेन स्कूल …