पत्नी के साथ सवार थे सीडीएस जनरल बिपिन रावत
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित कुल नौ लोग सवार थे। हालांंकि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जाता है जनरल बिपिन रावत उटी के वेलिंगटन स्थित आर्म्ड फोर्स के कॉलेज में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी सहित सेना के अधिकारी और दो पायलट भी थे। हैलीकॉप्टर नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हुआ है।
