Breaking News

सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की- सूत्र

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस वक्त कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बड़ी बैठक चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश कर दी है. इससे पहले कल सोनिया ने अपने पद को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा.

ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी

सीडब्लूसी बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटिनी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कल सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखा गया था. इस पत्र में कांग्रेस नेताओं ने जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी.

नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है

बता दें कि नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है. हालांकि, इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ और युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है.

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में हुआ धार्मिक अनुष्ठान,बांटे गए प्रसाद

🔊 Listen to this रामगढ़l हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूरे जिला के हनुमान मंदिरों …