Breaking News

22 साल बाद गैर गांधी परिवार से होगा कांग्रेस अध्यक्ष ! CWC की बैठक में हो सकता है फैसला

अब से कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यसमिति  की बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस (Congress) के नये अध्यक्ष (President) पर फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि 22 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस (Congress) के सर्वोच्च पद पर कोई गैर गांधी परिवार के शख्स को चुना जाएगा. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस के नये अध्यक्ष कौन होंगे. वहीं पार्टी का एक धरा राहुल गांधी  को दोबारा अध्यक्ष बनने की सिफारिश कर रहे हैं.

मीटिंग से पहले राहुल ने किया ये ट्वीट

सीडब्ल्यूसी की मीटिंग से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोज़गार, क्या कर दिया देश का हाल.

सोनिया दे सकती हैं इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं. सोनिया गांधी के इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि आज अंतरिम अध्यक्ष पर फैसला हो जाएगा.

23 नेताओं ने लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष को नये अध्यक्ष चुनने के लिए 23 नेताओं ने पत्र लिखा है. इनमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, राज बब्बर और भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल है. इसके अलावा, शशि थरूर, विवेक तन्खा, राजिंदर कौर, पृथ्वीराज चौहान और रेनुका चौधरी भी शामिल है.

Check Also

लोकसभा चुनाव को लेकर रोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

🔊 Listen to this मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडू थाना गेट के पास 28 मार्च …