Breaking News

भाजयुमो रामगढ़ जिला इकाई की वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

  • जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर हुई चर्चा

रामगढ़। भारतीय जानता युवा मोर्चा रामगढ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता मे रामगढ जिला भाजपा युवा मोर्चा एकदिवसीय सोशल मीडिया -आई टी सेल की वर्चुअल गुगल मीट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे जिला सोशल मीडिया आई टी सेल के पदाधिकारी ओर रामगढ जिला के 13 मडंल के सोशल मिडिया ओर आई टी सेल मडंल प्रभारी कार्यशाला मे भाग लिए । इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षण के तौर पर भाजयुमो प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सौरभ सुमन के द्रारा लिया गया । उन्होंन ने सोशल मीडिया ओर आई टी सेल की प्रशिक्षण मडंल के कार्यकर्ताओ को दिया । ओर बताया की आज युवाओ की जरूरत बन गई है ।

सोशल मीडिया इसलिए हमलोग रामगढ जिला के कार्यकर्ताओ को पंचायत स्तर पर यह प्रशिक्षण करायेगे । ओर युवाओ को संगठन से जोङेगे । कार्यशाला मे भाजयुमो रामगढ जिला प्रभारी अभिषेक सिंह ने युवाओ को संगठन मे अधिक से अधिक जोडने का प्रयास निरंतर चल रहा है । रामगढ जिला मे हजारो युवाओ को पंचायत स्तर पर जोडेगे । भाजयुमो खेल कला प्रकोष्ठ प्रदेश सयोजक कीर्ति गौरव ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज कर लो दुनिया मुठ्ठी मे आज बहुत बङी ताकत सोशल मीडिया बन गई है । हमलोग संगठन को सशक्त ओर मजबूत करेगे । ओर हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्य को जन जन तक लेकर जायेगे । यही उदेश्य के साथ हमलोग काम करेगे ।

इस कार्यक्रम की नेतृत्व रामगढ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला एवं मडंल के पदाधिकारीयो को अपने अपने दायित्व को निर्वहन के लिए समर्पित हो कर रामगढ जिला मे संगठन मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओ मे संगठन का जोश के साथ काम करने की योजना बनाई है । इस कार्यक्रम मे जिला महामंत्री मनसु बेदिया सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव मुकेश साह मुकेश रंजन महतो नितिश गुप्ता मीडिया राहुल सिह राकेश सिह रामगढ जिला के सभी 13 मडंल के सोशल मीडिया एवं आई टी सेल के प्रभारी इस कार्यशाला मे भाग लिये ।

Check Also

मृतक मनतजीर आलम के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करें पलामू पुलिस: रूचिर तिवारी

🔊 Listen to this मेदनीनगरlआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य …