Breaking News

मेदनीनगर में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने घूम घूम कर बंद कराया दुकानों को

  • संयुक्त किसान मोर्चा का राष्ट्रव्यापी भारत बंद

मेदिनीनगर।आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी भारत बंद के तहत पलामू जिला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं इसके जन संगठन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले लोक संग्राम मोर्चा, झारखंड क्रांति मंच, एआईएसएफ, आइसा ने मेदनीनगर के एनएच 75 पर स्थित रेड़मा चौक एवं छः मुहान चौक को जाम कर बाजार एवं दुकानों को बंद कराया गया। आज सुबह 7:30 बजे से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और एआईएसएफ के लोगों ने रेड़मा चौक को जाम किया एवं चौक के आसपास स्थित दुकानों को बंद कराया। जिसका नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी एवं एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे उर्फ विदेशी पांडे ने किया।

मौके पर भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों को कारपोरेटो कक गुलाम बनाना चाहते हैं उनके इस मंसूबे को देश के किसान कभी पुरा नही होने देगी। भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि नया कृषि कानून लागू होने से किसान मजदूर एवं भूमिहीन हो जाएंगे महंगाई चरम पर होगी और देश में कारपोरेटो का लूट तंत्र लागू हो जाएगा। छात्र नेता सुजीत पांडे ने देश के सैनिक और छात्र सभी किसान के बेटा है इसीलिए छात्र किसान आंदोलन के साथ है। और किसानों की कहीं पराजय नहीं हो सकता।

इसके बाद सभी लोग छः मुहान चौक को जाम किया जिसमें सीपीआई के उपरोक्त लोगों के अलावा ‌सुरेश ठाकुर, अलाउद्दीन, प्रभु साव, राम जन्म राम, रजिया देवी, श्रद्धानंद तिवारी, सरवन कुमार चौधरी, केडी सिंह, एआईएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी, प्रियांशु आनंद, प्रियांशु तिवारी, हर्ष दुबे, रोहित पांडे, अनु पाठक, विशाल तिवारी, संजीव तिवारी, प्रियतम तिवारी भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, सरफराज आलम, दिव्या भगत, दानिश, जन संग्राम मोर्चा के जुगल पाल, रवि पाल, झारखंड क्रांति मंच के शत्रुघन कुमार शत्रु, शैलेंद्र चंद्रवंशी सहित आम आदमी पार्टी के एवं बहुजन पार्टी के लोग भी मौजूद थे।

Check Also

जब राजनीति विज्ञान से प्रोफ़ेसर बना जा सकता है तो +2 शिक्षक क्यों नहीं ?

🔊 Listen to this राज्य के +2 विद्यालयों में राजनीति विज्ञान शिक्षक को शामिल करने …