Breaking News

रामगढ़ : जिला के विभिन्न रेलवे साइडिंगो से बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध कारोबार

भाकपा के प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रेलवे साइडिंगो से बगैर माईनिंग चालान के हो रहे हैं ट्रांसपोर्टिंग:बीपी मेहता

रामगढ़।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और परिवहन सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि रामगढ़ जिले के कुजू, बरकाकाना, भुरकुंडा, पतरातु रेलवे साइडिंग में बगैर माईनिंग चलान के खनन बीभाग के मीली भगत से बहुत दिनों से ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार चल रहा है। उसमे भी ओभर लोड जिससे उस रास्ते कोयला और आयरन ओर से प्रदूषण के कारण चलना मुश्किल हो गया है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि गोला के ब्रह्मपुत्र मैटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं इनलैंड पावर प्लांट में खनन के बराबर फाइन किया गया है।अभी गोला रेलवे साइडिंग में काम बंद है। लेकिन जिला उपायुक्त के आदेश के बावजूद जिला खनन पदाधिकारी के मिलीभगत से उक्त रेलवे साइडिंग में बड़े पैमाने पर मालगाड़ी के माध्यम से कोयला और आयरन और लाया जा रहा है।बगैर कोई माइनिंग चालान या जेएमआईएसएस पोर्टल के ओवर लोडिंग कर रेलवे साइडिंग से कारखाना तक ले जाया जा रहा है। और जिला प्रशासन चुप है।।पूर्व सांसद ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त दोनों कारखानों पर खनन के बराबर फाइन किया गया है।उसी तर्ज पर बगैर माइनिंग चालान के अवैध ट्रांसपोर्ट करने वाले लोगों पर कारवाई की जाए और ओवरलोड पर रोक लगाई जाये।

अवैध ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कराए जा रहे हैं

मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि खनन विभाग के मिली भगत से जिस तरह से अवैध ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कराए जा रहे हैं। उसमें करोड़ों रुपए की राजस्व की चोरी की जा रही है।यह धंधा बहुत दिनों से चल रहा है।इसी लिए अविलंब संज्ञान लेते हुए उपरोक्त विषयों पर कारवाई की जाए। अवैध ट्रांसपोर्टिंग एवं ओवरलोडिंग बंद किया जाए।ओवरलोडिंग के कारण कोयला आयरन ओर की डस्ट से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है । लगातार अखबारों एवं पोर्टल में छपने के बावजूद पावर पैरवी और पैसे के बल पर इस तरह के अवैध कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है।इसीलिए अविलंब रोक लगाई जाये।अन्यथा बाध्य होकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन के रूप अपनाएगी।एक तरफ करोना महामारी के कारण आम जनता परेशान है।दूसरी तरफ अवैध कारोबार से और ओवरलोडिंग के कारण फैल रहे प्रदूषण से कई तरह की बीमारी उत्पन्न हो रहा है।लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही है । इसीलिए अविलंब इस तरह के कारोबार पर रोक लगाई जाये।उक्त जानकारी भारतीय पार्टी के राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने दिया।

Check Also

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वैली क्युएटी कमांडो विवेक तिवारी ने बुजुर्गों के साथ मनाया शादी की वर्षगांठ

🔊 Listen to this ऐसे मौके पर यहां आने से मन काफी प्रसन्न और प्रभावित …